हरियाणा में गरीब बच्चों के लिए खुशखबरी, उच्चतर शिक्षा मुफ्त दिलाने के लिए सरकार ने तैयार किया ये प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा में पैसों के अभाव के कारण अब कोई भी गरीब बच्चा उच्चतर शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. प्रदेश सरकार ऐसे गरीब बच्चों की फीस वहन करेगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई स्थायी वित्त समिति की बैठक में लिया गया. ऐसे में हरियाणा में गरीब बच्चों के लिए यह बड़ा तोहफा है जिससे काफी राहत भी मिलेगी. दरअसल, कालेजों में फीस अधिक होने की वजह से गरीब बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं.

College Students

अभी स्कूलों की फीस भर रही सरकार

मौजूदा समय की बात की जाए तो इस समय राज्य में शिक्षा की नई योजना के तहत अब गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में जाने का मौका दिया जा रहा है. सरकार के इस कदम से राज्य के गरीब बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है. नई शिक्षा योजना के तहत सरकार ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही है जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है. ऐसे बच्चों को आर्थिक रूप से कमजोर मानते हुए निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया जा रहा है. इस योजना के तहत कक्षा दूसरी से बारहवीं कक्षा तक बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है.

स्कूलों की फीस भर रही सरकार

इस नई योजना के तहत बच्चों की फीस सरकार वहन कर रही है. जिसमें कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के प्रत्येक बच्चे को प्रति माह 200 रुपये फीस के रूप में निजी स्कूलों को दिए जाए रहे हैं. कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक बच्चे की 900 रुपये और कक्षा 9 से 12 तक के प्रत्येक बच्चे की 1100 रुपये की फीस सरकार वहन कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!