हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी: अब HKRN भेजेगा विदेश, ट्रेनिंग के बाद मिलेगा रोजगार

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं को अब डोंकी के माध्यम से विदेश जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. सरकार का हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) अब युवाओं को विदेश भेजेगा. इसके लिए निगम ने बतौर एजेंसी भी पंजीकरण करवा दिया है. निगम जल्द ही विदेशों में संपर्क कर वहां की जरूरत अनुसार युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलवाएगा. हरियाणा में हर रोज दलालों के माध्यम से ठगी का शिकार हो रहे युवाओं को ठगी से बचाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

जमीन बेचकर विदेश जा रहे युवा

कई गांव व क्षेत्र ऐसे हैं जहां किसी समय में एक एकड़ भी जमीन बिकाऊ नहीं थी. आज जींद व कैथल के बीच में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां सैकड़ों एकड़ जमीन बिकाऊ है. कई गांवों में युवा अपने हिस्से की जमीन बेचकर लाखों रुपये खर्च कर विदेश जा चुके हैं. युवाओं की विदेश जाने की इसी चाह का फायदा एजेंट उठा रहे हैं.

सैकड़ों युवा हो रहे ठगी का शिकार

कई फर्जी एजेंटों का शिकार होकर युवाओं व उनके परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. फरवरी माह में ही कैथल जिले के एक युवा को डोंकी के माध्यम से अमेरिका जाते समय गोली मार दी गई. उसका शव 3 माह बाद जुलाई में किसी तरह भारत वापस लाया जा सका था. इसके अलावा, बहुत से ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें युवाओं को जिस देश में भेजने के नाम पर युवाओं से पैसे लिए जाते हैं उस देश में भेजने के बजाय किसी दूसरे देश में ही उन्हें भेजा जा रहा है.

विदेश में जाकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे युवा

निगम का बतौर एजेंसी पंजीकरण करवाया जा रहा है. एजेंसी के तौर पर एचकेआरएन विदेशों में रोजगार प्रदाता संस्थानों से युवाओं की मुलाकात करवाएगा. संस्थान के सहमत होने पर युवा सही तरीके से विदेश में जाकर रोजगार हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा, कई अन्य बातों पर विचार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार मुहैया करवाया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!