इजरायल की मदद के लिए हरियाणा ने बढ़ाया हाथ, HKRN के जरिए 10 हजार युवाओ को मिलेगी नौकरी

चंडीगढ़ | हमास से युद्ध का सामना कर रहे इजराइल की सहायता के लिए हरियाणा ने कदम उठाया है. सहायता के रूप में हरियाणा की ओर से 10 हजार वर्कर दिए जाएंगे. ये कंस्ट्रक्शन वर्कस का काम करेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने इसके लिए भर्तियां निकाली हैं. दोनों देशों में चल रही लड़ाई से इजराइल में इस समय कामगारों की भारी कमी बनी हुई है. इसके लिए हरियाणा सरकार कुशल श्रमिकों को वहां भेजने की तैयारी में है.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

सैलरी के साथ मिलेगी रहने की सुविधा

इन वर्करों को सैलरी के साथ रहने की भी सुविधा मिलेगी. इजराइल के साथ सरकार की तरफ से दुबई और UK में भी 170 वैकेंसी निकली गई है. हरियाणा सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस विज्ञापन में बिल्डिंग फ्रेमवर्क करने वालों के 3,000 पद, सेरेमिक टाइल्स लगाने वाले 2,000 पद, दीवारों पर प्लास्टर करने वाले 2,000 पद, आयरन बेंडिंग करने वाले 3,000 पद शामिल हैं.

सभी भारतीयों के लिए न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास तय की गई है जबकि आवेदक के पास 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही, आवेदकों की उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

महीने में 26 दिन करना होगा काम

इन वर्कर को हर महीने इजराइली करेंसी अनुसार, 6,100 न्यू इजरायली शेकेल NIS (NEW ISRAELI SHEKEL) मिलेंगे, जो भारतीय करेंसी में लगभग 1 लाख 38 हजार 235 रुपए होते है. वर्करों को महीने में 26 दिन काम करना होगा. इसके लिए 236 घंटे प्रति महीना तय किए गए हैं. ओवरटाइम कंपनी के नियमों के मुताबिक होगा. इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने दुबई के लिए 40 बाउंसर और UK के लिए 120 नर्सों के आवेदन भी आमंत्रित किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!