हरियाणा सरकार ITI पास इन युवाओं को देगी ‘उद्यमी अवार्ड’, मिलेगी 50 हजार की इनाम राशि, जानें पूरी योजना

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के मकसद से प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आईटीआई कोर्स पास करने के बाद उद्यमी बनने पर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता से जोड़ना है. ताकि युवा इन कोर्सो का हिस्सा बनकर नौकरी तलाशने की बजाय खुद का रोजगार खोल सके. वही इस योजना के तहत सरकार द्वारा पुरुस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी.

Webp.net compress image 11

आपको बता दें कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा तैयार की गई इस नई योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दे दी है. योजना के तहत जिला स्तर पर तीन श्रेष्ठ उद्यमियों को : 10 हजार 7500 तथा 5 हजार रुपये के नकद हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

वही राज्य के 22 जिलों में ऐसे कुल 66 उद्यमी अवार्ड विजेताओं में से तीन उद्यमियों को आगामी 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर प्रथम आने वाले उद्यमी को 50 हजार रुपये तथा दूसरे नंबर पर रहने वाले को 40 हजार रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले को 30 हजार रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. ये सभी उद्यमी कौशल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किये जायेंगे.

ये होंगे इनाम के पात्र

श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत अवार्ड के लिए केवल उन्हीं उद्यमियों पर विचार किया जाएगा. जिन्होंने उसी ट्रेड या सेक्टर में अपना कारोबार अथवा उद्यम शुरू किया हो, जिससे उन्होंने आईटीआई पास की है. साथ ही उद्यमी ने ITI पास करने के एक से 4 वर्ष के बीच अपना कारोबार हरियाणा के किसी स्थान पर या फिर चंडीगढ़ में शुरू किया हो. उसके द्वारा शुरू किया गया कारोबार पैतृक नहीं होना चाहिए. कारोबार शुरू करने की अवधि से एक वर्ष से अधिक के लिए उसकी मासिक आय निरंतर 20 हजार रुपए से अधिक होनी चाहिए. इसके साथ ही पार्टनरशिप में शुरू किया गया कारोबार में उद्यमी व्यक्ति की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!