HSSC: फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती पर हरियाणा सरकार का दो टूक जवाब, नियमों के आधार पर की जाएगी भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. इन्हीं पदों में से कुछ पदों के लिए PMT टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह टेस्ट पंचकूला में 12 जुलाई से शुरू होगा और 23 जुलाई तक चलेगा. इन्ही पदों में फॉरेस्ट रेंजर के पद भी शामिल है. वन विभाग में निकाली फॉरेस्ट रेंजर व अन्य पदों की भर्ती में महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (PMT) में छाती नापने की भी शर्त को लेकर अब बवाल मच गया है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

सरकार को सुनाई खरी खोटी

कांग्रेस ने जहां सरकार को घेर लिया, वहीं सोशल मीडिया भी सरकार को ट्रोल किया जा रहा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसके विरोध में लिखा-”हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर पोस्ट के लिए हरियाणा की बेटियों की ‘छातियां मापने’ के निर्लज्ज, अपमानजनक, संवेदनहीन व संस्कारहीन फैसला है. अब इस तुगलकी आदेश को वापस लें व बेटियों से माफी मांगें”. वहीं, आप नेता अनुराग ढांडा ने भी भर्ती के इस नियम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

नियमों का सख्ती से होगा पालन

HSSC की तरफ से यह भर्तियां हरियाणा वन सेवा (कार्यकारी) ग्रुप C नियम (1998) के अनुसार की जा रही हैं. इन नियमों के तहत पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लंबाई व छाती के लिए शारीरिक मानक तय किए गए हैं. पहले भी ऐसी भर्तियां इन्हीं शारीरिक मानकों के आधार पर हुई है. इन शारीरिक मानकों के आधार पर 22 महिला वन रक्षकों और 4 महिला वनपालों की भर्ती होनी है. यहाँ समझे पूरा मामला- क्लिक करे

इन नियमों के विरोध में हरियाणा सरकार ने कहा है कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी अपने मॉडल दिशा- निर्देशों में भर्ती के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के मामले में लंबाई व छाती के माप के लिए शारीरिक मानक तय किये है. राज्य सरकार भी इन नियमों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

पंजाब में भी इन्हीं मानको का किया जाता है पालन

पड़ोसी राज्य पंजाब भी फॉरेस्ट फील्ड स्टाफ की भर्ती के मामले में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के मामले में लंबाई व छाती के लिए शारीरिक मानकों के नियम के अनुसार ही भर्ती कर रहा है. भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला उम्मीदवारों का शारीरिक माप लेने के लिए सिर्फ महिला डॉक्टरों और कर्मचारियों को ही तैनात किया जाता है. इस वर्ष की चयन प्रक्रिया के दौरान भी इस नियमों का सख्ती से पालन होगा.

HSSC की भर्ती में फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर के पद के लिए पुरुषों के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त रखी गई है. इसके साथ ही, महिलाओं के लिए छाती को लेकर नियम बनाये गये है. इसमें कहा गया है कि महिलाओं की सामान्य स्थिति में छाती 74 सेंटीमीटर और छाती फुलाकर 79 सेंटीमीटर चौड़ी होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!