हरियाणा में अगले तीन घंटे में इन इलाकों में होगी बरसात, 4 जिलों में ऑरेंज और 8 में येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | इस सप्ताह हरियाणा में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 सप्ताह तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा. कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताते हुए राज्य के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है.

barish 2

चार जिलों में ऑरेंज और आठ में येलो अलर्ट जारी

हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चार जिलों में ऑरेंज और आठ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी.

अगले तीन घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश

  • अगले तीन घंटों के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित ब्लॉकों में हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ ब्लॉकों में भारी बारिश की संभावना है.
  • इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अबला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छाछरौली, नारायणगढ़, पचकुला और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना.
  • हिसार, फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, रोहतक, हांसी, आदमपुर, नारनौंद, गन्नौर, घरौंदा, करनाल, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जिंद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, कलायत, पेहवा और उनके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

564 मिमी हुई बारिश

जुलाई के पहले सप्ताह में बादल अपेक्षाकृत कम बरसे लेकिन अब अगले सप्ताह तक अच्छी बारिश की उम्मीद है. विशेषज्ञों का आकलन है कि मानसून सीजन का सबसे सक्रिय वर्षा चरण उत्तर भारत को प्रभावित करने वाला है. हरियाणा में शनिवार को मानसून के चलते कई जिलों में बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 564 मिमी बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 83.5 मिमी हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!