फैमिली आईडी में गलत विवरण से कट गया है BPL कार्ड, तो इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

चंडीगढ़ | परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्शाई गई गलतियों से हरियाणा के हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. आय ज्यादा दर्शाने से बहुत से लोगों का पीला राशनकार्ड काट दिया गया है, जिसके चलते उन्हें राशन मिलना बंद हो गया है और बहुत से बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है. ऐसी परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने 18001802087 और 1967 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. BPL राशनकार्ड से संबंधित व्यक्ति इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

toll free number

बता दें कि शनिवार को सीएम मनोहर लाल चिरायु योजना के संबंध में प्रदेश की जनता से सीधा संवाद कर रहे थे. इन दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला उपायुक्तो व एसडीएम कार्यालय में जाकर इन गड़बड़ियों को ठीक करवा सकते हैं. सीएम ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आय के आधार पर अब आनलाइन राशनकार्ड बनाएं जा रहे हैं ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़े.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय के मानदंड अनुसार 12 लाख नए परिवार बीपीएल सूची में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि फैमिली आईडी में गलत विवरण की वजह से किसी का राशनकार्ड कट गया है तो वह इसे ठीक करवाएं. खंड व जिला स्तर पर इन गलतियों को ठीक करवा सकते हैं. यदि फिर भी आपको इस संबंध में कोई परेशानी आ रही है तो उपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं. आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि पीपीपी में गलत विवरण की वजह से प्रदेश के हजारों लोगों को समस्या झेलनी पड़ी है लेकिन हमारी सरकार सभी के समाधान हेतु लगातार प्रयासरत हैं. जो लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के पात्र हैं, उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड आदि सुविधाएं जल्द मुहैया कराई जाएगी.

वहीं, इस संवाद कार्यक्रम के दौरान चिरायु योजना का लाभ उठाने वाले अनेक व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से उन्हें इलाज पर होने वाले भारी भरकम बिल से निजात मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!