बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार, किसान 72 घंटे के भीतर करें ये काम

चंडीगढ़ | हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि फसलों के लिए आफत बनकर आई है. गेहूं और खासकर पककर तैयार हो चुकी सरसों की फसल में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक तौर पर घाटा हुआ है और वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में बहुत सी जगहों पर पिछले तीन दिनों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है जो फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है.

CM

डिप्टी सीएम का बयान

बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे प्रदेश के किसानों के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुक़सान पहुंचा है वहां के डिप्टी कमिश्नर को रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी गई है ताकि गिरदावरी कराई जा सकें. फसलों में किस हद तक नुकसान पहुंचा है,इसका आकलन करने में किसानों को भी दो दिन तक का समय लगता है.

उन्होंने कहा कि सरकार के ई- फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान स्वयं भी अपनी फसल में हुए नुकसान की फोटो अपलोड कर सकते हैं. जहां तक डायरेक्शन देने की बात है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि इसकी स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी और इसके अनुसार किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

सीएम मनोहर का बयान

वहीं, हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में आज खराब फसलों के मुआवजे पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल के नुकसान की जानकारी ई- फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर तय समय यानि 72 घंटे में दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय पर किसानों को मुआवजा दिया जा सकें.

मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. इसलिए किसान साथी पोर्टल पर अपनी फसल में हुए नुकसान की जानकारी जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उचित सत्यापन के बाद उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा सके. बता दें कि सोमवार को जींद, कैथल और चरखी दादरी के कई हिस्सों में जमकर ओलावृष्टि हुई है जिससे फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!