हरियाणा: नवरात्र पर लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी JJP, चौटाला ने कही ये बातें

चंडीगढ़ | हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में JJP पहले नवरात्र पर प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सभी उम्मीदवार मजबूत और शिक्षित होंगे. गठबंधन टूटने पर उन्होंने कहा कि फिक्सिंग से राजनीति नहीं की जा सकती.

Webp.net compress image 8

कहा कि मुद्दों के आधार पर हमारी बीजेपी के साथ 20 फीसदी हिस्सेदारी थी. मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद नई सरकार में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं रह गया है. शुक्रवार को लोहारू हलके का दौरा कर अनाज मंडियों का निरीक्षण किया था और सरसों की खरीद को लेकर किसानों व आढ़तियों से बातचीत की थी. साथ ही, किसानों की समस्याओं को भी जाना.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!