हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन, यहाँ पढ़े क्या रहा ख़ास

चंडीगढ़ | आखिरकार हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार से शुरू हो गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. सदन की कार्यवाही में पहली बार विधायक बने भव्य बिश्नोई ने हिस्सा लिया. इस दौरान भव्या के पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी सभा की दर्शक दीर्घा में मौजूद रहीं.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान के प्रतीक के रूप में इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. साहिबजादों ने हमारे देश और धर्म के लिए कुर्बानी दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

सुरेंद्र पंवार ने एस्ट्रोटर्फ मैदान का मुद्दा उठाया

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान का मुद्दा उठाया. खेल मंत्री ने कहा कि सोनीपत में तीन एस्ट्रोटर्फ हैं. एक एस्ट्रोटर्फ की लाइफ 10 साल होती है. दो करोड़ से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है. उधर पलवल विधायक दीपक मंगला ने आगरा नहर के ट्रैक को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सड़क बाइपास का काम करेगी और लाखों लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी. इस पर मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि अगर इस सड़क से लोगों को फायदा होगा तो हम यह सड़क बनवाएंगे.

डबवाली से पानीपत तक नया हाईवे बनेगा

प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रतिया से टोहाना मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सर्वे कराया जाएगा. सर्वे में ट्रैफिक के दबाव के हिसाब से सड़क चौड़ी की जाएगी. एनएचएआई रतिया-टोहाना रोड के समानांतर ग्रीन फील्ड हाइवे बनाएगा. यह नया हाईवे डबवाली से पानीपत तक बनेगा.

पटियाला से यमुनानगर तक हाईवे बनाने का प्रस्ताव

पिपली से यमुनानगर तक फोर लेन सड़क बनाने के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनाने का प्रस्ताव है. राज्य सरकार ने केंद्र से पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग की है. यदि मार्च तक भारतमाला परियोजना के तहत इस परियोजना को मंजूरी नहीं मिलती है तो राज्य सरकार कदम उठाएगी. हरियाणा सरकार पिपली से यमुनानगर तक सड़क को स्टेट हाईवे के रूप में विकसित करेगी.

विज: नहीं रुकेगा सरकार का बुलडोजर

विधानसभा में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दादागिरी छोड़ो नहीं तो हरियाणा सरकार का बुलडोजर नहीं रुकेगा. उन्होंने यह भी बताया है कि अब तक कुल 178 संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है.

नशा तस्करों पर नकेल कसा: सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. नशा तस्करों की संपत्ति पर हमने शिकंजा कसा है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से पूछा… क्या विपक्ष नशा तस्करों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को अपराधियों का साथ छोड़ देना चाहिए. प्रदेश में ऐसा माहौल बनाना होगा. अगर लोग दोषी का सहयोग करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार निश्चित रूप से उन इकाइयों की मदद करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर रहती हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग की धनराशि नगर पालिका समितियों को समय-समय पर उपलब्ध करायी जाती है. इन समितियों की अपनी आय भी होती है. यदि कोई संस्था इन सभी निधियों को खर्च करने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर रहती है तो राज्य सरकार आवश्यकता के अनुसार सहायता करती है. रादौर नगर पालिका के पास केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी भी बकाया है. उनके पास कुल 4 करोड़ रुपए बकाया हैं.

झज्जर को मिला सौगात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से बादली हल्के को एक और बड़ी सौगात मिली है. 23 करोड़ की लागत से ढ़ासा बार्डर झज्जर मार्ग जल्द काम शुरू होगा. बादली के गुरूग्राम चौक पर सरपंच प्रतिनिधि अमित छनपाड़िया समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई है. नए साल पर काम शुरू होगी.

सत्र की अवधि केवल तीन दिन की

इससे पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. शीतकालीन सत्र की अवधि तीन दिन की ही होगी. बीएसी ने विधानसभा की कार्यवाही के प्रस्तावित कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. बैठक में सीएम मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे.

5 विधेयक पारित

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कुल 5 विधेयक पारित किए गए. इनमें हरियाणा शहरी रियल एस्टेट टैक्स निरसन विधेयक, हरियाणा लघु नगर निरसन विधेयक, हरियाणा नगरपालिका निरसन विधेयक, हरियाणा लघु नहर विधेयक और हरियाणा राज्य नलकूप विधेयक शामिल हैं

इसके अलावा सदन में 10 बिल पेश किए गए. इनमें हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी पूजा स्थल विधेयक, हरियाणा पंचायती राज विधेयक, हरियाणा ग्रामीण विकास विधेयक, हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन विधेयक, हरियाणा विधानसभा दूसरा संशोधन विधेयक, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, हरियाणा सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक, हरियाणा नगर निगम विधेयक और हरियाणा नगरपालिका विधेयक शामिल हैं.

हरियाणा राज्य में राज्य के स्वामित्व वाले नलकूपों की नीलामी पहले ही की जा चुकी है. नलकूप यदि कोई हो हरियाणा राज्य में विभागों द्वारा विशेष रूप से कृषि विभाग/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों द्वारा अपने स्वयं के खेतों के लिए या घरेलू जल आपूर्ति के लिए स्थापित किए जाते हैं और संबंधित विभागों के नियमों द्वारा शासित और विनियमित होते हैं और इस प्रकार यह अधिनियम – हरियाणा राज्य नलकूप अधिनियम, 1954 उन नलकूपों पर लागू नहीं होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!