हरियाणा में CET परीक्षाओं का हुआ शेड्यूल तैयार, इस दिन होगी परीक्षा

चंडीगढ़ | हरियाणा में सीईटी परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सीईटी परीक्षा को लेकर शैड्यूल तैयार किया जा चुका है तथा इसकी पॉलिसी भी बनाई जा चुकी है. जून के अंतिम या जुलाई प्रथम सप्ताह में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

haryana cm press conference

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड दिखाना होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी जमा करना होगा. नहीं तो पकड़े जाना पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए एडमिट कार्ड पर उचित जानकारी छपी हो.

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, पंजीकरण करते समय उत्पन्न पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार पासवर्ड भूल गया है, तो कोई भी पंजीकृत फोन नंबर पर सभी विवरण प्राप्त कर सकता है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको hssc.gov.in पर जाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!