हरियाणा में दो विषयों में फेल होने पर अब मिलेगी राहत, हरियाणा बोर्ड कर रहा ख़ास तैयारी

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड के सभी कर्मचारी व अधिकारी हर परीक्षा में पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसलिए बोर्ड के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Haryana Board

इस दौरान डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हर माह के दूसरे शुक्रवार को सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में यदि परीक्षार्थी दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाता है तो परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहता है.

अनुत्तीर्ण की बजाय कम्पार्टमेंट होगा घोषित

उन्होंने कहा कि अब परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण की बजाय कम्पार्टमेंट घोषित होगा. बोर्ड की आगामी परीक्षाओं पर विचार किया जा रहा है. यानी कि अब बोर्ड दो पेपरों में फेल होने वाले बच्चों को फेल घोषित नहीं करेगा कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा जाएगा फिलहाल अभी विचार-विमर्श जारी है.

ओपन स्कूल को फिर से सक्रिय करने को लेकर मंथन

उन्होंने बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल को फिर से सक्रिय करने के लिए मंथन किया जा रहा है. पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को पढ़ाई से जोड़ने के लिए शिक्षा बोर्ड ने ओपन बोर्ड को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसकी दोबारा लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक मंथन और व्यवस्थाओं को जल्द लागू किया जाएगा. प्राथमिक योजना के तहत हर जिले में स्टडी सेंटर खोले जाएंगे. हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!