10 हजार की इस SIP नें निवेशकों को बनाया करोड़पति, पिछले एक साल में दिया 30 फीसदी तक रिटर्न

नई दिल्ली | आपने यह कहावत तो कई बार सुनी होगी कि पैसे से ही पैसा बनता है. एचडीएफसी Flexi कैप फंड ने इसे सच कर दिखाया है. बता दें कि पिछले 1 साल में इस फंड ने 30 % का निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में इस फंड का औसत रिटर्न 21% रहा है. इस फंड की स्थापना आज से 28 साल पहले हुई थी. तब से लेकर अब तक यह अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है. इस फंड ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 31% तक का रिटर्न दिया है.

Share Market 2

एचडीएफसी Flexi कैप फंड एसआईपी ने निवेशकों को किया मालामाल

पिछले 5 सालों का औसत रिटर्न 21 परसेंट और 15 सालों का रिटर्न 15 फीसदी है. यदि किसी ने 1 साल पहले भी इसमें 10 रूपये की एसआईपी शुरू की होती, तो आज उसके पास 1.39 लाख रूपये हो जाते. 3 साल में इसमें 3.6 लाख रूपये का निवेश करने वाले निवेशकों के 5.61 लाख रूपये इकट्ठा हो गए हैं.

वही पैसों की बरसात, तो उन निवेशकों पर भी हुई है जिन्होंने शुरुआत से ही इसमें निवेश किया हुआ है. अगर किसी ने अपने रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए 28 साल पहले 10 हजार रूपये की एसआईपी शुरू की होती, तो आज उसके पास 12 करोड़ रूपये हो जाते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!