भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब, 21 साल बाद देश को दिलाई बड़ी उपलब्धि

चंडीगढ़ ।  भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने साल 2021 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को एक बड़ी उपलब्धि दिला दी है. हरनाज कौर संधू ने 21 साल बाद 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. इतने लंबे समय बाद भारत को यह खूबसूरती का ख़िताब मिलना देश के लिए गौरव की बात है. बता दें यह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार की सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की कई. जिसमे भारत की बेटी हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 की विनर बनी. जानकारी के लिए बता दें हरनाज से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था. भारत का ये तीसरा मौका है जब  यह टाइटल अपने नाम किया है. आइये अब जान लेते है मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज कौर संधू से जुडी कुछ जानकारियां :-

miss india

  • भारत की हरनाज कौर संधू बनी 2021 मिस यूनिवर्स विनर
  • हरनाज कौर संधू केवल 21 साल की है
  • हरनाज कौर संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है
  • मिस यूनिवर्स बनी हरनाज ने 13 दिसंबर 2021 को यह ख़िताब अपने नाम किया
  • 21 साल बाद भारत की बेटी ने अपने नाम किया 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब
  • हरनाज ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पैरागुवे और साउथ अफ्रीका की प्रतिभागियों को हराया
  • साल 2017 में हरनाज जीत चुकी है मिस चंडीगढ़ का ख़िताब
  • हरनाज की दो पंजाबी फिल्में ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ अगले साल रिलीज होंगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!