सीएम खट्टर गन्ने के रेट का इस दिन कर सकते हैं ऐलान, जानें सरकार का प्लान

चंडीगढ़ | गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संबोधन में गन्ने का दाम बढ़ाने की घोषणा सीएम मनोहर कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह की गोहाना रैली से पहले आंदोलनरत किसानों को शांत करने का कदम उठाया जा सकता है. प्रदेश में गन्ने के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना कम है.

kisan 3

इतना रेट बढ़ा सकते हैं सीएम

अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, हरियाणा सरकार गन्ने के मूल्य को 15 से 20 रूपये प्रति क्विंटल के बीच बढ़ा सकती है. मगर यह भी कोई स्पष्ट नहीं है. ऐसे में देखना यह होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानों को लेकर क्या बड़ा ऐलान करते हैं.

सरकार किसान हितेषी करना चाहती है साबित

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गन्ना मूल्य को लेकर इसलिए भी ऐलान करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि इससे वह यह जाहिर करना चाहते हैं कि सरकार किसान हितेषी है. यही कारण है कि मनोहर लाल खट्टर इस वक्त चुप है और गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करने की तैयारी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!