रेलवे यात्रियों की बढ़ी परेशानी, किसान आंदोलन के चलते हरियाणा- पंजाब से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द; देखें सूची

चंडीगढ़ | पंजाब में किसान आंदोलन का असर रेल संचालन पर दिखना शुरू हो गया है. बता दें कि 19 किसान संगठनों ने पंजाब में 17 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इससे रेल डिवीजन फिरोजपुर के तहत 56 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं जबकि 23 ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशन के बजाय रास्ते में रोक दिया गया है. वहीं, अंबाला डिविजन की भी तीन ट्रेनों को पूर्ण तौर से रद्द कर दिया गया जबकि 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर संचालन किया गया है और 12 ट्रेनों को बीच रास्ते से रद्द करना पड़ा है.

Indian Railway Train

अंबाला कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली 29 लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. रद्द होने वाली ट्रेनों में अमृतसर- जयनगर, अमृतसर- अजमेर अमृतसर- बिलासपुर, कटिहार- अमृतसर, नई दिल्ली- अमृतसर, मुंबई- अमृतर, 14617 बनमनखी- अमृतसर, जयनगर- अमृतसर, कोलकाता- अमृतसर, न्यूजलपाईगुड़ी- अमृतसर, मुंबई- अमृतसर, धनबाद- फिरोजपुर ट्रेन शामिल है.

वहीं, फाजिल्का- दिल्ली को अंबाला कैंट स्टेशन और अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी को लुधियाना स्टेशन से संचालित किया गया है. ऐसे में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. किसानों ने तीन दिन रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. ऐसे में शुक्रवार यानी आज और कल शनिवार को भी रेल सेवा बाधित होने की आशंका है.

आज रद्द रहेगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर- नई दिल्ली, 14682 जालंधर- नई दिल्ली, 12054 अमृतसर- हरिद्वार, 04652 अमृतसर- जयनगर, 19224 जम्मूतवी- अहमदाबाद, 22440 कटड़ा- नई दिल्ली, 22439 नई दिल्ली- कटड़ा आज रद्द रहेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 22706 जम्मूतवी- तिरूपति, 12716 अमृतसर- नांदेड़, 11058 अमृतसर- मुंबई, 12408 अमृतसर- न्यूजलपाईगुड़ी को अंबाला कैंट स्टेशन से चलाया जाएगा. 12014 जम्मूतवी- नई दिल्ली, 12318 अमृतसर- कोलकाता का संचालन लुधियाना और 12926 मुंबई- अमृतसर का संचालन चंडीगढ़ से किया जाएगा.

ट्रेन नंबर 12029 व 12497 नई दिल्ली- अमृतसर का संचालन लुधियाना तक ही किया जाएगा. ट्रेन नंबर 12920 कटड़ा- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और 12472 कटड़ा- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को रूट डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!