चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में जल्द पूरा होगा मेट्रो में सफर करने का सपना, पहले चरण में यहां दौड़ेगी मेट्रो

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा के ट्राईसिटी शहरों मोहाली, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में जल्द ही लोग मेट्रो में सफर का आनन्द उठा सकेंगे. गुरुवार को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान समेत दोनों राज्यों के मुख्य सचिव की उपस्थिति में हुई बैठक में ट्राइसिटी में मेट्रो चलाने की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

Metro Train

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) ने एक कंप्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) बनाया है. इसमें मेट्रो चलाने, कई जगह फ्लाईओवर-अंडरपास बनाने, कई किमी साइकिल ट्रैक, कई बस स्टैंड, मल्टीलेवल पार्किंग समेत कई सुझाव दिए हैं. गुरुवार को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा ने इस रिपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, ट्राईसिटी में दो चरणों में मेट्रो संचालन संबंधी काम पूरा किया जाएगा और इस पर कुल प्रस्तावित खर्च 7,680 करोड़ रुपए होगा. हालांकि हरियाणा के सुझाव के बाद मेट्रो स्टेशन की संख्या बढ़ेगी जिससे अनुमानित लागत भी बढ़ने के आसार हैं. राइट्स के सभी सुझावों को लागू करने में केंद्र सरकार, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की करीब 10,570 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और इसका 60 प्रतिशत केन्द्र और 40 प्रतिशत पैसा चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब सरकार वहन करेगी.

महत्वपूर्ण स्थानों के लिए पहले चरण में मेट्रो का संचालन

ट्राईसिटी में मेट्रो संचालन को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम मनोहर लाल ने सुझाव रखते हुए कहा कि चंडीगढ़ और जीरकपुर से पिंजौर- कालका तक मेट्रो संचालन किया जाए. इसके अलावा पंजाब- हरियाणा सचिवालय, विधानसभा, हाईकोर्ट, एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक भी मेट्रो संचालन का काम पहले चरण में पूरा किया जाना चाहिए.

इस बैठक में हाउसिंग बोर्ड से पंजाब यूनिवर्सिटी और PGI Chandigarh के लिए भी मेट्रो रूट बनाने का सुझाव दिया गया. इसके अलावा मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के इलाकों को भी शामिल करने और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मेट्रो का वैकल्पिक रूट बनाने का सुझाव दिया गया है.

सबसे पहले सेक्टर-26 मंडी से ISBT पंचकूला तक चलेगी मेट्रो

राइट्स की रिपोर्ट के अनुसार,पहले चरण में सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट चौक से पंचकूला ISBT तक मेट्रो चलेगी और यह करीब 18 km लंबा ट्रैक होगा. इसके बाद सेक्टर-43 ISBT से जीरकपुर तक 20 km का ट्रैक होगा. इसके बाद दूसरे चरण में ISBT पंचकूला से पंचकूला एक्सटेंशन तक साढ़े 4 km लंबा ट्रैक बिछेगा और फिर एयरपोर्ट चौक से गांव सनेटा तक 5 km लंबा मेट्रो ट्रैक बिछाया जाएगा.

15 दिन में केन्द्र को भेजेंगे प्रस्ताव

राइट्स की रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद अब आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हरियाणा सरकार के सुझावों को इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. पंजाब सरकार भी एक सप्ताह में अपने सुझाव भेज देगी. प्रशासन की कोशिश रहेगी कि 15 दिन में केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को भेज दिया जाए. धर्मपाल, सलाहकार, यूटी प्रशासक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!