Pro Kabaddi 2023: हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात, इन स्टार प्लेयर्स को नहीं मिला कोई खरीदार

स्पोर्ट्स न्यूज़ | प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का 2 दिसंबर से आगाज हो रहा है. इस Pro Kabaddi 2023 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हर सीजन की तरह इस बार भी बोली में हरियाणवी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. बोली में सबसे ज्यादा प्राथमिकता हरियाणा के खिलाड़ियों को मिली है. ऐसी कोई टीम नहीं है जिसमें हरियाणा का खिलाड़ी शामिल न हो.

Pro Kabaddi League

हम यूं कह सकते हैं कि हरियाणा के खिलाड़ियों के बिना कबड्डी की टीम तैयार करना नामुमकिन है. सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों पर हुई है और कई खिलाड़ी ऐसे रहें जिनकी बोली 1 करोड़ के आसपास लगी. सभी फ्रेंचाइजी की बात करें तो 110 खिलाड़ी हरियाणा से हैं.

MDU के 8 खिलाड़ियों का चयन

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 8 खिलाड़ियों का चयन प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए हुआ है. इसमें सौरभ नांदल, अमिन आंतिल, रोहित शर्मा, यश हुड्डा, अंकित, मोहित नांदल और कपिल शामिल हैं. कबड्डी कोच प्रवीण कुमार ने बताया प्रो कबड्डी में एमडीयू के खिलाड़ियों की भागीदारी हमेशा से रहती है.

स्टार खिलाड़ियों के चयन न होने पर हैरानी

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) के दसवें सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की बोली में कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई. भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा और संदीप नरवाल पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं दिखाया जो काफी हैरानी भरा रहा. ये दोनों खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं. इसके अलावा अमित हुड्डा, संदीप ढुल, राजेश नरवाल और सुरेंद्र नाडा को भी कोई खरीदार नहीं मिला. प्रो कबड्डी लीग में ये सभी स्टार खिलाड़ी रहे हैं जिनके प्रदर्शन कर टीम की हार- जीत निर्भर करती थी.

इन खिलाड़ियों पर लगी सबसे ज्यादा बोली

  • आशु मलिक- 97.50 लाख
  • मीतू शर्मा- 93.50 लाख
  • मंजीत दहिया- 92.30 लाख
  • विजय मलिक- 82.50 लाख
  • गुमान सिंह- 85 लाख
  • राहुल सेलपाड़- 40.50 लाख
  • रोहित गुलिया- 58.50 लाख
  • विकास खंडोला- 55.35 लाख

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!