चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने का नया रूट हुआ तैयार, इन जगहों पर बिछेगी मेट्रो लाइन; देखे पूरा रूट मैप

चंडीगढ़ | केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने का नया रूट लगभग तय हो चुका है. मंगलवार को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा प्रशासन की संयुक्त बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. करीब 77 किलोमीटर का रूट होगा, पहले यह 66 किलोमीटर था. इसे 11 किलोमीटर बढ़ाकर करीब 77 किलोमीटर कर दिया गया है. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मार्च 2024 तक तैयार कर ली जाएगी.

Metro Train

पहले चरण में आएगी 10,570 करोड़ रुपये की लागत

बैठक में अनुमान लगाया गया है कि इस परियोजना के पहले चरण की लागत लगभग 10,570 करोड़ रुपये होगी. इसमें 20% राज्य सरकार और 20% केंद्र सरकार देगी बाकी 60 फीसदी रकम लोन के तौर पर ली जाएगी. पहले चरण में 2027 से 2037 तक मेट्रो लाइन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें न्यू चंडीगढ़ से सहारनपुर, आईएसबीटी पंचकुला से पंचकुला एक्सटेंशन, रॉक गार्डन से आईएसबीटी चंडीगढ़,जीरकपुर हवाई अड्डा, इंडस्ट्रियल एरिया तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी.

टूरिस्ट को मिलेगा बढ़ावा

मेट्रो बनाने की खबर के बाद चंडीगढ़ के लोगों में भी खुशी है क्योंकि मेट्रो की मांग लंबे समय से की जा रही थी. चंडीगढ़ टूरिस्ट प्लेस की है. यहां पर देश और विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में मेट्रो बनने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

चंडीगढ़ में कई ऐसी घूमने वाली जगह हैं, जहां पर लोग हर साल आते हैं. चंडीगढ़ से ही लोग आगे शिमला, कुल्लू मनाली, धर्मशाला, कालड़ा व अन्य जगहों का सफर तय करते हैं. हिमाचल घूमने जाने का पहला पड़ाव चंडीगढ़ ही होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!