अब हरियाणा में मनमर्जी से सेवा नियम नहीं बदल सकेंगे सरकारी संस्थान, जानिए क्या है बड़ी वज़ह

चंडीगढ़ । हरियाणा में अब बोर्ड निगम और सरकारी संस्थान व महकमे मनमर्जी से सेवा नियम नहीं बदल पाएंगे. सभी प्रशासनिक सचिवों से कहा गया है कि वे माइल सर्विस रूल के अनुसार इस सेवा नियमों में संशोधन करें. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी मंजूरी लेनी जरूरी है. वहीं अदालतों में चल रहे विभिन्न मामलों में विभागाध्यक्षों के प्रतिवादी के रूप में मुख्य सचिव का नाम हटाने की हिदायत दी गई है.

OFFICE

संशोधन के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी जरूरी

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक सरकारी महकमों, बोर्ड निगमों, विश्वविद्यालय और सरकारी संस्थानों द्वारा भेजे गए सेवा नियमों में बदलाव के प्रस्ताव आधे अधूरे होते हैं. न ही इनमें मॉडल सर्विस रूल्स का पालन किया जाता है. इसलिए सभी प्रशासनिक कार्य अधिकारी प्रस्ताव भेजते समय सुनिश्चित करेंगे कि ड्राफ्ट सर्विस रूल्स मॉडल के अनुसार है.

हिंदी व अंग्रेजी दोनों में हो रूल्स प्रस्ताव

मुख्यमंत्री की स्वीकृति हो और रूल्स का प्रस्ताव हिंदी अंग्रेजी दोनों में होना चाहिए. साथ में पुराने नियमों की प्रति भी संलग्न होनी चाहिए. दस्तावेजों की दो कॉपी अटैच करते हुए तुलनात्मक टेबल भी बनानी होगी. अगर इसमें कोई भी कमी निकली तो सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा.

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार अदालती मामलों में अगर प्रतिवादी से नाम नहीं हटवाया तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. अमूमन प्रदेश सरकार से जुड़े किसी भी मामले में कोई याचिका दायर की जाती है, तो मुख्य सचिव को प्रतिवादी बनाया जाता है. वह भी तब जब याचिकाकर्ता मुख्य सचिव से कोई राहत नहीं मांगते हैं.

इसलिए जिन याचिकाओं में फैसला मुख्य सचिव के स्तर पर नहीं होना है, उनमें प्रतिवादी विभाग को अदालत के सामने आग्रह करके मुख्य सचिव का नाम प्रतिवादी के तौर पर हटाया जाना चाहिए.

वर्ष 2014 और 2017 में आदेश दिये जाने के बावजूद अदालतों में बहुत सारे मामले लंबित हैं. जिनमें मुख्य सचिव का पार्टी बनाया हुआ है, संबंधित महकमों की ओर से अदालत में न कभी संयुक्त जवाब दायर किए गए और न ही प्रतिवादी विभाग के मुख्य सचिव का नाम हटवाने के लिए कई प्रयास किया गया. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये हैं कि हर हाल में गैर जरूरी मामलों में मुख्य सचिव का नाम हटवाया जाए अन्यथा संबंधित अफसरों से जवाब तलब किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!