अब हरियाणा की हवा में हो रहा सुधार, जानें जिलों की मौजूदा स्थिति

चंडीगढ़ | हरियाणा की हवा अब धीरे-धीरे सुधर रही है. इस सीजन में यह पहली बार है जब अंबाला और यमुनानगर जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से नीचे पहुंच गया है. हालांकि, फतेहाबाद और हिसार जिले अभी भी रेड जोन में हैं. यहां का एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया है. जानकारों के मुताबिक, यह राज्य के लिए अच्छा संकेत है.

Sardi Cold Weather 3

इन 5 जिलों में भी स्थिति में हुआ सुधार

राज्य में पांच और जिले हैं जहां वायु गुणवत्ता में सुधार के मामले में एक्यूआई में सुधार हुआ है. इनमें चरखी-दादरी (176), करनाल (150), मानेसर (145), नारनौल (116) और रोहतक (167) में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है यही वजह है कि इन जिलों के एक्यूआई को येलो जोन में रखा गया है.

ऑरेंज जोन में ये जिले

हरियाणा के नौ जिलों में भी स्थिति बेहतर है. इन जिलों का एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया है. इनमें से बहादुरगढ़ (234), बल्लभगढ़ (251), भिवानी (221), गुरुग्राम (282), फरीदाबाद (272), जींद (282) में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. कैथल (282), सिरसा (251) और सोनीपत (219) एक्यूआई चला गया.

हवा में सुधार के दो बड़े कारण

हरियाणा की हवा में सुधार की पहली बड़ी वजह मौसम में बदलाव बताया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के आने से वायु प्रदूषण में भी सुधार हुआ है. आज मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के भी संकेत दिए हैं.

सरकार की सख्ती और किसानों के सहयोग से इस बार राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. राज्य में अब तक केवल 3,111 पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा राज्य के जिलों के एक्यूआई में काफी हद तक सुधार हुआ है.

बता दें कि हवा को सुधारने के लिए सरकार द्वारा सख्त पाबंदी लगाई गई थी क्योंकि रोजाना वायु का स्तर खराब हो रहा था, जिसे लेकर जितने भी निर्माण कार्य हरियाणा में हो रहे थे और अन्य कार्य को रुकवा कर एक्यूआई का स्तर सुधारने के लिए दिन रात प्रयास किया गए. यही नतीजा रहा कि कुछ समय में ही अधिकतर जिलों का एक्यूआई अब ठीक हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!