हरियाणा के इस जिले में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित, सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कुलाना में कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम मनोहर लाल पहुंचे जहां उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से शोध केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भव्य प्रतिमा देश-प्रदेश के युवाओं के हृदय में सम्राट की महानता के किस्से और वीर गाथाओं को जीवित रखने का कार्य करेगी. इस मौके पर सीएम ने कुलाना चौक का नामकरण पृथ्वीराज चौहान के नाम से करने का ऐलान किया.

Manohar Lal Khattar CM

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की गिनती भारतवर्ष के उन महान शासकों में होती है जिन्होंने केवल एक बड़े भूभाग पर ही राज नही किया बल्कि अपने शौर्य, पराक्रम, न्यायप्रियता और जन कल्याण के चलते जनता के दिलों पर भी राज करने में कामयाबी हासिल की. राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल के शासनकाल की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

झज्जर जिले को 100 करोड़ की सौगात

सीएम मनोहर लाल ने इस अवसर पर झज्जर जिले में सड़कों का निर्माण और गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. वहीं उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जिलें के गांव मातनहेल में सैनिक स्कूल बनाने की मांग की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के तहत सेना में नौकरी करके आने वाले युवाओं को गारंटीड नौकरी दी जाएगी.

झज्जर जिले में बनेगा किसान स्कूल

सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि झज्जर में नया सेक्टर विकसित किया जाएगा,जिसे सेक्टर-9 नाम दिया जाएगा. वहीं खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसके समाधान के आदेश दिए जाएंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. वहीं झज्जर जिले में सीएम मनोहर लाल ने किसान स्कूल बनाने का भी ऐलान किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!