हरियाणा में अब इन मरीजों को भी मिलेगी 3 हजार रुपए महीना पेंशन, कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसलों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है. इस मीटिंग में 14 पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए पहली जनवरी से पेंशन 250 रुपये मासिक बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है. यानि अब इन लोगों को हर महीने 3 हजार रूपए पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही, थैलेसीमिया और हीमोफीलिया रोगियों को दिव्यांगता की श्रेणी में पेंशन दी जाएगी.

NPS PENSION

ऐसे होगा सत्यापन

हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में थैलेसीमिया के लगभग 1300 और हीमोफीलिया के 783 मरीजों को मिलाकर इनकी कुल संख्या का आंकड़ा 2083 है. जिन मरीजों की वार्षिक आय 3 लाख रूपए तक है, उन्हें 3 हजार रूपए प्रति महीना पेंशन का लाभ मिलेगा. मरीजों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए कि वे ठीक हो गए हैं या नहीं, संबंधित सिविल सर्जन द्वारा थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का प्रति वर्ष सत्यापन किया जाएगा.

इन लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ

इन योजनाओं में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, बौनों और किन्नरों को भत्ता, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता, कश्मीरी प्रवासियों को वित्तीय सहायता, विधुर एवं अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, थर्ड और फोर्थ स्टेज के कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता शामिल हैं.

स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग बच्चों को पेंशन

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि को भी 2,150 से बढ़ाकर 2,400 रूपए करने को मंजूरी दी गई है. वहीं, निराश्रित बच्चों को अब 1,850 की बजाय 2,100 रूपए और कश्मीरी प्रवासी योजना के तहत वित्तीय सहायता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!