हरियाणा में अब इन 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मिलेगी पेंशन, सीएम खट्टर ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर जिले में 275 बिस्तरों वाले मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल सहित 17 जिलों में 46 स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया. इन संस्थानों पर करीब 232 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

hospital 2

मरीजों को प्रतिमाह 2750 रुपये दी जाएगी पेंशन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पोम्पे रोग, ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी आदि 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इन मरीजों को प्रति माह 2,750 रुपए पेंशन दी जाएगी. अब तक थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर स्टेज- 3 और 4 के मरीजों को सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है. आज से इस सूची में 55 दुर्लभ बीमारियों को भी जोड़ा गया है और सरकार ने इसके लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है.

उन्होंने आगे कहा कि थैलेसीमिया और हीमोफिलिया रोग से पीड़ित 3 हजार रोगी, कैंसर स्टेज- 3 और 4 के 4 हजार रोगी और 55 दुर्लभ बीमारियों के लगभग 1 हजार रोगी हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी. होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची अंकित की गई है, इन बीमारियों से पीड़ित लोग अपने चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ वेबसाइट पर पंजीकरण कराएं.

मरीजों को हर महीने भत्ता देने की घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करते हुए 2,750 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस योजना में गंभीर बीमारियों के 55 नए मरीजों को शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि इन मरीजों को 2,750 रुपये प्रतिमाह भत्ता भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही नए डॉक्टर तैयार करने के लिए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!