चंडीगढ़ के हेड कांस्टेबल के बेटे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, हरियाणा में बना जज; पढ़ें सफलता की प्रेरणादायक कहानी

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ के रहने वाले प्रदीप सिंह का हरियाणा में जज के रूप में चयन हुआ है. हरियाणा सिविल सेवा जुडिशल परीक्षा में उन्होंने 21वीं रैंक हासिल की. इनके पिता जगबीर सिंह चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) में हेड कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत हैं. मूल रूप से जींद जिले के रहने वाले प्रदीप की प्रारंभिक शिक्षा करनाल के सैनिक स्कूल कुंजपुरा से हुई थी. उसके बाद, चंडीगढ़ से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की, फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB और IIM की डिग्रियां प्राप्त की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोविड के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने योजना में किया संशोधन

Pradip Singh Haryana Judge

असफलता के बावजूद नहीं मानी हार

पिता जगबीर सिंह बताते हैं कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ने में होशियार था. बचपन से ही उसका सपना था कि वह जज बने. कई बार असफलता मिली, लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी. आखिरकार अपनी कड़ी मेहनत के दम पर दूसरी बार उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया. पिछले 24 सालों से जगबीर सिंह भारतीय सेना में सेवा देने के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों को गेहूं बिजाई पर मिलेगी 3600 रूपए प्रति एकड़ सब्सिडी, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

प्रदीप बना औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत

जैसे ही प्रदीप की सफलता की सूचना उन्हें मिली उन्होंने चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव, एसएसपी कंवरदीप कौर सहित बाकी अधिकारियों को मिठाई बांटी और अपनी खुशी का इजहार किया. उनके बेटे की सफलता न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे चंडीगढ़ पुलिस विभाग के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. अपने परिवार और दोस्तों को उन्होंने इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भविष्य में भी प्रदीप और ऊंचाइयों को छुएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit