हरियाणा में बिजली का बिल भरना हुआ आसान, विभाग ने लांच किया रीडर ऐप; यहाँ पढ़े पूरा प्रोसेस

चंडीगढ़ | हरियाणा में बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब उपभोक्ता हर माह अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें मीटर रीडर के आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ता स्वयं रीडर बनेंगे और घर बैठे अपना बिल जमा कर सकेंगे. बिजली निगम ने इसके लिए हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप तैयार किया है. आईए जानते है इससे क्या लाभ होगा…

Bijli Bill

30 दिन बाद ऐप के जरिए बनेगा बिल

बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि उपभोक्ता लंबे समय से हर माह बिजली बिल जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस योजना को तत्काल प्रभाव से पूरे प्रदेश में लागू करना संभव नहीं है, इसलिए इस ऐप लॉन्च किया गया है. यदि उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से हर महीने बिल का भुगतान करना चाहता है, तो उसका बिल का 2 किस्तों में भुगतान किया जा सकता है.

जब उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से पहले महीने का बिल भुगतान करेगा, तो अगले महीने जब उसके घर बिल आएगा. पहले महीने में चुकाई गई राशि उस बिल से काट ली जाएगी. इस तरह 2 महीने के बिल की 2 किश्तें बन जाएंगी.

इन उपभोक्ताओं के लिए बनाई योजना

बिजली निगम ने यह योजना खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए बनाई है जो हर महीने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं. यह योजना 20 किलोवाट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है. इसमें घरेलू उपभोक्ता, किसान और दुकानदार शामिल हैं. बिजली निगम रादौर में करीब 41 हजार उपभोक्ता हैं जो इस योजना से जुड़ सकते हैं, जिसमें करीब 33 हजार घरेलू और आठ हजार व्यावसायिक उपभोक्ता शामिल हैं.

निगम द्वारा शुरू की गई इस योजना से जुड़ने के बाद जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी. वहीं, निगम को भी इसका लाभ मिलेगा. उपभोक्ता हर माह बिजली बिल का भुगतान करेंगे, तो निगम भी हर माह राजस्व वसूली कर सकेगा. यदि उपभोक्ता ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना चाहता है, तो अंतिम बिल भुगतान के 30 दिन बीत चुके होने चाहिए. 30 दिन बाद ही ऐप के जरिए बिल जारी हो जाएगा.

बिल भुगतान करने की ये होगी प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से बिजली निगम द्वारा जारी हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता को इश्यू बिल पर जाकर जरूरी अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी और अपने मीटर में दिखाई गई रीडिंग भरनी होगी. वहां उनकी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी. इसके बाद, बिल जनरेट हो जाएगा फिर उपभोक्ता ऐप में दिए गए व्यू ऑप्शन पर जाकर बिल चेक कर बिल का भुगतान कर सकेगा और वहीं से रसीद भी प्राप्त कर सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!