हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, लगभग 3000 पदों पर आएगा नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में आखिरकार सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती करने की तैयारी हो रही है. मंत्रिमंडल ने भी भर्ती नियम को संशोधित कर दिया हैं. अब इन्हें अधिसूचित करने से पहले की कार्रवाई जारी है. इन नियमों को विधि परामर्शी के पास भेजा जा चुका है. वहां से वैट होते ही ये अधिसूचित हो जायेंगे. इसके बाद, कितने पदों पर भर्ती होनी है इस पर फैसला होगा. हालांकि, प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 3,800 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं लेकिन इन सभी पदों पर भर्ती नहीं होगी.

Teacher

मंत्रिमंडल से मिली भर्ती नियमों को स्वीकृति

शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात के आधार पर भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या तय की जाएगी. आ रही खबरों के अनुसार, भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग आयोग को 14 फरवरी तक आग्रह पत्र भेज सकता है. उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी दी कि मंत्रिमंडल ने भर्ती नियमों को मंजूरी दे दी है. जैसे ही नियम अधिसूचित होंगे आयोग के पास आग्रह पत्र भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तो यह भी साफ हो गया है कि अनुदान प्राप्त निजी कॉलेजों का स्टाफ मर्ज नहीं हो रहा है.

जब नियम संशोधित किए जा रहे थे तो उच्चतर शिक्षा विभाग ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को अनुमानित रिक्त 3,668 पदों की जानकारी भेजी थी. विभाग ने विषयवार पदों की संख्या बताते हुए कहा था कि आने वाले समय में भर्ती के लिए इन अनुमानित स्वीकृत रिक्त पदों का आग्रह भेजा जा सकता है.

विभाग ने HPSC को भेजी ये जानकारी

इनमें पर्यावरण विज्ञान के 18, बायो टेक्नोलॉजी के 09, बॉटनी के 128, केमिस्ट्री के 5278, कॉमर्स के 370, कंप्यूटर साइंस के 178, डिफेंस स्टडीज के 23, इकोनॉमिक्स के 72, के इलेक्ट्रॉनिक्स के 02, इंग्लिश के 610, फाइन आर्ट्स के 07, जियोग्राफी के 387, हिंदी के 261,  इतिहास के 150, होम साइंस के 33, मैनेजमेंट के 05, मास कम्युनिकेशन के 18, गणित के 322, माइक्रो बायोलॉजी के 01, म्युजिक (आई) के 07, म्यूजिक (वी) के 10, फिलॉसफी के 06, फिजिकल एजुकेशन के 106, फिजिक्स के 232, राजनीति शास्त्र के 126, साइकोलॉजी के 101, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 01, पंजाबी के 33, संस्कृत के 37, सोशियोलॉजी के 04, स्टेटिक के 03, टूरिज्म के 06, उर्दू के 01 और जूलॉजी के 123 पद शामिल हैं. इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आग्रह पत्र नहीं भेजा जाएगा. जानकारी मिली है कि लगभग 3000 पदों पर भर्ती का आग्रह पत्र भेजा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!