हरियाणा: 6 महीने में पूरी होगी 61 हजार पदों पर भर्ती, यहाँ पढ़ें मुख्यमंत्री खट्टर का ताज़ा बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर हमला कर रहा है. भर्तियों और बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने सदन में विपक्ष को करारा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री की तरफ से कांग्रेस के 10 साल और अपनी 9 साल की सरकार के आंकड़े सदन में पेश किए गए. मुख्यमंत्री की तरफ से दावा किया गया कि आने वाले 6 महीनो में 61 हजार और पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है.

CM

हो जाएंगी कुल 1 लाख 67 हजार भर्तियां

जैसे ही ग्रुप- डी सीईटी का परिणाम आएगा सीधे मेरिट के आधार पर नौकरी मिलेगी. इसके अलावा, ग्रुप- सी का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में  चल रहा है. सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में क्लास- 1 व 2 की 11,500 और क्लास- 3 व 4 की 1 लाख 6 हजार पदों पर भर्तियां हुई है. इसके अतिरिक्त क्लास- 1 व 2 के 3,200 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो गया है. इस प्रकार कुल 1 लाख 67 हजार भर्तियां हो जाएंगी.

रोजगार के लिए बनाया गया HKRN

वहीं, कांग्रेस के 10 साल के शासन में HPSC की 8,700 और HSSC की 93 हजार भर्तियां ही हुई थीं. मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन भी रोजगार देने के लिए ही किया गया है. इस सरकारी प्लेटफॉर्म के तहत 1,05,728 पुरानी मैनपावर को समायोजित किया गया है और 12,885 नए लोगों को नौकरी दी जा चुकी है.

सीएम ने बताया कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों- अधिकारियों के लगभग चार लाख पद हैं, कई विभागों में जरूरत से ज्यादा पद स्वीकृत हैं. शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापक 45 हजार हैं जबकि 30 बच्चों पर 1 अध्यापक नीति के तहत 36 हजार शिक्षक चाहिए है. इस प्रकार से 9 हजार अध्यापक ज्यादा हैं. फिर भी सरकार ने 25 बच्चों पर एक शिक्षक का फार्मूला करके इनकी नौकरी को सुरक्षित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!