पेट्रोल- डीजल पर आज फिर राहत, फटाफट चेक करें अपने शहर में रेट

नई दिल्ली।तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव अब भी 100 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. लिहाजा तेल कंपनियों ने लगातार 23 वें दिन भी पेट्रोल- डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

PETROL

देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपए तो वहीं मुंबई में 120 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि तेल कीमतों में राहत देने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बहस छिड़ी हुई है. पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से वैट कम करने की अपील की है ताकि आमजन को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

• दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

• मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

• चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर

• कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता कर सकते हैं आज का भाव

आप एक SMS के जरिए भी प्रतिदिन पेट्रोल- डीजल की कीमत पता लगा सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!