हरियाणा सीईटी रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, कल तक ईमेल पर मिलेगी रिस्पांस शीट

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी का आयोजन किया गया. यह परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 11.40 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और करीब साढ़े सात लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. अबकी बार यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बजाय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आयोजित करवाई.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

ग्रुप डी के लिए भी आयोजित होगा सीईटी

परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थी अपने परिणाम इंतजार में है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कहा गया था कि इस परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर तक जारी होगा. लेकिन अभी तक इस परीक्षा की आंसर की ही जारी नहीं की गई है, इसीलिए लग रहा है कि परिणाम में अभी देरी होगी. सीईटी का परिणाम आने के बाद ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी परीक्षा का आयोजन होगा.

इसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसी प्रकार ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए भी सीईटी आयोजित होगा. ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होगी सीईटी स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों की भर्तियां होंगी.

ईमेल पर मिलेगी रिस्पांस शीट

अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद आंसर शीट की एक कैंडिडेट कॉपी भी मिलती थी लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि हरियाणा सीईटी ग्रुप सी के लिए रिस्पांस शीट 30 नवंबर या 1 दिसंबर तक अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए मिलेगी. NTA की तरफ से अभ्यर्थियों की ईमेल आईडी पर यह रिस्पांस शीट भेजी जाएगी.

फिलहाल, अभ्यर्थी द्वारा भरी गई जानकारी की पहचान परिवार पहचान पत्र के माध्यम से की जा रही है. यदि किसी अभ्यर्थी ने फॉर्म भरते हुए परिवार पहचान पत्र से अलग कोई जानकारी भरी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!