हरियाणा में विकसित होगी एक और नई औद्योगिक नगरी, 1800 एकड़ में लगेगा उद्योग

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. सीएम मनोहर लाल और विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़कर सत्र की शुरुआत की. इसके बाद, प्रश्नकाल से सेशन की शुरुआत हुई है. इस दौरान पक्ष- विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर जोरदार बहस देखने को मिल रही है. खुद मुख्यमंत्री बड़ी बेबाकी से विपक्ष के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी अपनी रणनीति से गठबंधन सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

हरियाणा में बसेगी एक और नई औद्योगिक नगरी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. गुरुग्राम- फरीदाबाद की तर्ज पर यहां भी उद्योगों के अनुकूल वातावरण स्थापित किया जाएगा. सरकार ने नए उद्योग स्थापित करने के लिए 152 D और जम्मू- कटरा एक्सप्रेसवे पर दो साइट चिन्हित की है.

1800 एकड़ में लगेगा उद्योग

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि NH- 152D और दिल्ली- जम्मू- कटरा एक्सप्रेसवे पर दो हजार एकड़ और 1800 एकड़ भूमि पर नए उद्योग लगाने का प्रस्ताव है. ई- भूमि पोर्टल पर सरकार के पास अब तक 354 प्रस्ताव भूमि अधिग्रहण के लिए है.

उन्होंने बताया कि ई- भूमि पर किसान अपनी मर्जी से जमीन बेचता है. ई- भूमि के माध्यम से अब तक सरकार ने 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और सरकार किसानों को प्रोजेक्ट में हिस्सेदार भी बनाती है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि राज्य में सभी रेलवे अंडरपास पर शेड लगाएं जाएंगे और जींद व करनाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!