सूर्य के राशि परिवर्तन से बनेगा विपरीत राजयोग, कल से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन

ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाने जाने वाले सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है, जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. कल यानि 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिस वजह से विपरीत राजयोग का भी निर्माण होगा. इस वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.

Sun Suraj Surya

कब बनता है विपरीत राजयोग

अब आप सोच रहे होंगे कि विपरीत राजयोग क्या होता है. जब अष्टम भाव का स्वामी छटे या 12वे भाव में जाता है, तो विपरीत राजयोग का निर्माण होता है. ऐसे में धनु राशि में सूर्य के प्रवेश की वजह से वह मकर राशि के 12वें भाग प्रवेश कर रहे हैं और आठवें भाव के स्वामी है. जिस वजह से इस राजयोग का निर्माण हो रहा है, इसे सरल राजयोग भी कहा जाता है. इस राजयोग की वजह से कुछ राशि के जातकों को धन लाभ होगा.

विपरीत राजयोग का इन राशि के जातकों कों मिलेगा लाभ

मकर राशि: इस राशि विपरीत राजयोग बनने जा रहा है, ऐसे में आपके जीवन में चल रही सभी समस्याएं अब समाप्त हो जाएंगी. लंबे समय से रुके हुए काम भी पूरे होने वाले हैं. खराब स्वास्थ्य से आपको छुटकारा मिल जाएगा, जो भी विद्यार्थी विदेश जाने की इच्छा रखते हैं. उनका सपना जल्द पूरा होगा. कल से आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा.

मेष राशि: विपरीत राजयोग इस राशि के नोवें भाव में बनने जा रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. धार्मिक चीजों में भी आपका रुझान बढ़ेगा. आपकों पिता और गुरु का सहयोग मिलेगा, छात्रों को भी लाभ होगा. जल्द ही संतान की तरफ से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. भाई बहनों के साथ आप काफी अच्छा समय व्यतीत करते हुए दिखाई देगे.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है. साथ ही, आप अपनी वाणी की वजह से भी लोगों का मन जीतने वाले हैं. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. कुल मिलाकर समय आपके अनुकूल रहने वाला है. करियर के लिहाज से भी समय काफी अच्छा है. जल्द ही, आपको कोई बड़ा बिजनेस प्रोजेक्ट मिल सकता है, अध्यात्म की और भी आपका रूझान बढ़ेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!