हरियाणा में 6 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन होंगे स्थापित, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार राज्य में 6 स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) स्थापित कर रही है जो वायु प्रदूषण को कम करने और परिवहन की समग्र स्थिरता में सुधार करने में मदद करेगा. सचिव संजीव कौशल ने 10- 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लागू करने और स्मॉग गन के अनिवार्य उपयोग की समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी.

Sanjeev Kaushal

समय और टेस्टिंग की लागत आएगी कम

मुख्य सचिव ने कहा कि ऑटोमेटेड टेस्टिंग इक्विपमेंट से वाहनों की टेस्टिंग मैन्युअल टेस्टिंग की तुलना में तेजी से और ज्यादा सटीक तरीके से हो सकती है जिससे समय की बचत होती है और टेस्टिंग की लागत कम आती है. बैठक में बताया गया कि एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक अभियान चलाया गया, जहां 15 साल से पुराने 2411 पेट्रोल वाहन जब्त किए गए हैं. 1 मार्च 2023 तक 354 का पंजीयन रद्द किया है जबकि 10 साल से पुराने 1,121 डीजल वाहनों को जब्त किया है और 1,565 का पंजीयन रद्द किया है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी निर्माण और विध्वंस परियोजनाएं, परियोजना के लिए बनाए जाने वाले कुल क्षेत्र के अनुपात में कुल निर्माण क्षेत्र के लिए कम से कम 5,000 एंटी स्मॉग गन की पर्याप्त संख्या का निरंतर और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें.

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए और सभी संबंधितों द्वारा सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इन निर्देशों का पालन न करने को एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित कानूनों के तहत, कार्रवाई के साथ- साथ पर्यावरण मुआवजा और संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!