बड़ी उठापटक के बीच 15 जुलाई के बाद आएगी कांग्रेस पदाधिकारियों की सूची, 12 महासचिव समेत सभी जिला अध्यक्षों के होंगे नाम

चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस में संगठन की नियुक्तियों को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच पार्टी पदाधिकारियों की पहली लिस्ट अब 15 जुलाई के बाद आने की संभावना है.इस सूची में करीब 12 महासचिव ,25-30 सचिव तथा सभी जिला अध्यक्षों के नाम शामिल होंगे.

Indian National Congress INC
फिलहाल कांग्रेस हाईकमान की नजर प्रदेश में महंगाई को लेकर हों रहें प्रदर्शनों पर भी टिकी हुई है. इन प्रदर्शनों की रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपी जाएगी. राष्ट्रीय कांग्रेस हाईकमान के पास लगातार शिकायतें जा रही है कि प्रदेश में जब भी सत्तासीन पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता प्रदर्शन के दौरान मौके से नदारद रहते हैं. ऐसे में युवा नेताओं के साथ-2 पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला भी कम हो जाता है. अब पार्टी प्रदेश के तीन प्रदर्शनों का रिपोर्टकार्ड तैयार करेंगी जिसे पार्टी आलाकमान के पास भेजा जाएगा.

हुड्डा ने भेजी पदाधिकारियों की सूची

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने पदाधिकारियों के नामों की एक लिस्ट पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को भेजी है. प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने खुद इस बात की पुष्टि की है. प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल 15 जुलाई को खुद हस्ताक्षर अभियान के दौरान हरियाणा में मौजूद होंगे. पार्टी का पूरा फोकस प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगा. प्रदेश की गठबंधन सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर किया जाएगा.

वेणुगोपाल ने मांगा था रिपोर्ट कार्ड

पिछले दिनों हरियाणा कांग्रेस के करीब दो दर्जन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान कई विधायकों ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व के बिना प्रदेश में सत्ता हासिल नहीं की जा सकती है तो कई विधायकों ने सीधे तौर पर कुमारी शैलजा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर भुपेंद्र हुड्डा को नेतृत्व सौंपने की वकालत की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के विधायकों से पिछले करीब पौने दो साल का रिपोर्टकार्ड भी मांग लिया था.

युवा चुनावों पर हाईकमान की नजर

प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव जारी है. 7 जुलाई से सदस्यता अभियान के साथ वोटिंग भी शुरू हो गई है. पार्टी के नेताओं में इन चुनावों को लेकर हलचल देखी जा रही है. ऐसे में आलाकमान भी इस चुनावों पर पैनी नजर रखें हुए हैं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि संगठन के साथ राज्य में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द से जल्द हो जाएं.
15 जुलाई के पश्चात हीं संगठन को लेकर नियुक्तियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए अंतिम निर्णय अब पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा: विवेक बंसल, प्रभारी, हरियाणा कांग्रेस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!