हर साल परीक्षा लेने का था दावा लेकिन अब तक सिर्फ एक बार हुआ CET, पढ़ें हरियाणा सरकार की तैयारी

चंडीगढ़।| हरियाणा के लाखों युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की प्रतीक्षा कर रहें है. जिस समय राज्य सरकार ने सीईटी को लागू किया था उस समय दावा किया था कि हर साल यह परीक्षा करवाई जाएगी, मगर 3 साल में एक बार ही परीक्षा हो पाई है. परीक्षा पास करने वाले हजारों अभ्यर्थियों को नौकरी भी नहीं मिल पाई है. दूसरा, जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा में अंक कम रह गए थे, उनको अंकों को सुधारने के लिए फिर परीक्षा का मौका नहीं मिल पा रहा है.

Haryana CET HSSC CET

2022 में लागू किया गया था CET

वहीं, उन युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है जो 12वीं पास करके इसके लिए योग्य हो चुके है. 2019 में नई सरकार बनने के बाद मनोहर लाल ने सीईटी के आधार पर भर्तियां करवाने का निर्णय लिया था. इसके लिए 2021 में पहले सीईटी का ड्राफ्ट तैयार किया गया और 2022 में इसे लागू किया गया. इससे पहले जिन भी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे उनको रद्द करके फिर से भर्तियां विज्ञापित की गई. इसमें कहा गया है कि सीईटी पास अभ्यर्थियों को ही विभागीय परीक्षा का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

हर साल CET करवाने का था दावा

एक बार जो अभ्यर्थी परीक्षा पास करेगा, वह तीन साल तक निकलने वाली भर्तियों के लिए पात्र रहेगा और दावा किया गया कि सरकार हर साल सीईटी की परीक्षा आयोजित करेगी. इस समय मुख्य सचिव सभी विभागों, निगमों और बोर्डो को पत्र लिखकर निर्देशित कर चुके हैं कि खाली पदों के लिए एचएसएससी को मांग पत्र भेजें, ताकि नई भर्तियों को विज्ञापित किया जा सके. राज्य में सीईटी की परीक्षा एनटीए की सहायता से कराई गई थी. 5 व 6 नर्वबर 2022 को ग्रुप- सी की सीईटी परीक्षा हुई थी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा में सुस्त पड़ी मानसून की चाल, इस दिन से फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना

लाखों युवाओं कों नौकरी की तलाश

ग्रुप सी के 42 हजार पदों के लिए कुल 7,73,572 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 3 लाख 57 हजार 930 उम्मीदवार पास हुए थे. ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई. इस परीक्षा में 13,75,151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया और 8.54 लाख ने परीक्षा दी थी. ग्रुप डी के 13,536 पदों के 4 लाख 10 हजार युवा पास हुए. वर्तमान में 7 लाख से अधिक CET पास अभ्यर्थी नौकरी की तलाश में हैं. इसके अलावा, करीब तीन लाख ऐसे नए युवा हैं जो इन परीक्षाओं की योग्यता पूरी करते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

जल्द होगा नया CET

HSSC क़े अध्यक्ष हिम्मत सिंह का कहना है कि अक्टूबर से दिसंबर 2024 क़े बीच सीईटी करवाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही, सरकार के अलावा हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है. आगामी दिनों में परीक्षा की तिथियों क़े बारे में भी घोषणा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!