हरियाणा ग्रुप डी में आवेदन करने की आज लास्ट डेट, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा के विभिन्न विभागों बोर्डों और निगमों में ग्रुप सी व डी की भर्तियां होने जा रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए CET अनिवार्य किया है. ग्रुप सी के लिए सीईटी क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा जबकि ग्रुप डी के लिए सीईटी स्कोर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी.

JOB

आज आवेदन करने का अंतिम दिन

ऐसे में ग्रुप डी का सीईटी सितंबर माह में आयोजित होना संभावित है. लगभग 10.54 लाख उम्मीदवार ग्रुप डी के लिए आवेदन कर चुके हैं. फिलहाल, आयोग ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों को मौका देते हुए पोर्टल को दोबारा खोला है. आज आवेदन करने का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक ग्रुप डी के लिए अप्लाई नहीं किया है वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. ग्रुप डी के 13 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली है.

इस प्रकार करे आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा या फिर onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि 18 साल से 42 साल की आयु सीमा वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कुछ सोचने की योग्यता भी निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने चाहिए तथा दसवीं कक्षा में उनके पास हिंदी या संस्कृत एक विषय होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!