हरियाणा के स्कूलों में अब बच्चे लेंगे दही- पराठे का मजा, सरकार ने जारी की नई मेन्यू लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब इन बच्चों को स्कूलों में दही- पराठे और अन्य पौष्टिक चीजें खाने को मिलेगी. केंद्र सरकार की PM पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) के तहत हरियाणा सरकार ने अपनी अलग मेन्यू लिस्ट तैयार की है, जिसमें बच्चों के लिए पौष्टिक बाजरा, चना और पौष्टिक खिचड़ी के साथ सब्जी पुलाव जैसे व्यंजनों को जगह दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

Curd Paratha

658 करोड़ रुपए बजट मंजूर

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई पीएम पोषण योजना की स्टेट लेवल संचालन- सह- निगरानी की मीटिंग में साल 2024- 25 के लिए 658 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसमें 457.26 करोड़ रूपए हरियाणा सरकार और 200.74 करोड़ रूपए का हिस्सा केंद्र सरकार का रहेगा.

संजीव कौशल ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पीएम पोषण योजना के बेहतर क्रियान्वयन और उपयोग पर ध्यान दें ताकि बच्चों को पोषण व प्रोटीन युक्त संतुलित आहार मिल सकें. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत सभी सरकारी, स्थानीय निकायों और सरकारी सहायता प्राप्त निजी संस्थाओं द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन दिया जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल कोचिंग की सुविधा

कुपोषण से बच्चों को मिले मुक्ति

मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक आहार देने का फैसला लिया गया है ताकि उन्हें कुपोषण की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के लिए पोषण संबंधी खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे मिड- डे- मील के राष्ट्रीय कार्यक्रम को अब पीएम पोषण योजना के नाम से जाना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit