हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

चंडीगढ़ | हरियाणा सहित दिल्ली, यूपी, राजस्थान आदि राज्य आजकल भीषण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. एहतियात के तौर पर राजधानी से सटे NCR में आने वाले प्रदेश के 14 शहरों में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई है. सोमवार को प्रदेश के गुरुग्राम का AQI लेवल 576 दर्ज किया गया, जिसे अति गंभीर श्रेणी में माना जाता है. खबर लिखे जाने तक सरकार द्वारा प्रदेश के 8 जिले करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, झज्जर, सोनीपत और नूंह में आंशिक तौर पर स्कूलों को बंद किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा में आई कई पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

Vegetable Fruit Sabji

14 शहरों में लागू हुआ ग्रैप 4

दिल्ली- NCR से सटे हरियाणा के 14 शहरों फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, नूंह, रोहतक, सोनीपत, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू हो चुकी हैं. इससे फल, दूध और सब्जियों के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. फल और सब्जियां दिल्ली से हरियाणा में आयात होती है. गाज़ीपुर मंडी सहित कई अन्य जगहें ऐसी हैं, जहां सब्जी और दूध हरियाणा से पहुंचाए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

रोडवेज बसों के संचालन पर भी पड़ सकता है असर

ग्रैप 4 की पाबंदियों के चलते हरियाणा की रोडवेज बसों में भी असर पड़ना तय माना जा रहा है. इस विषय में अभी तक कोई स्पष्ट आधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए भी कोई निर्णय कभी भी लिया जा सकता है. ग्रैप 4 की पाबंदियों के चलते वाहनों के संचालन में अवरोध आना तय है, जिससे जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने की उम्मीदें जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit