दादरी के महेंद्रगढ़ चौक से टी- प्वाइंट तक सुधरेगी मार्ग की दशा, इस दिन से शुरू होगा कार्य

चरखी दादरी | राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर दादरी के महेंद्रगढ़ चौक से कॉलेज रोड, रेलवे ओवरब्रिज, दिल्ली बायपास टी- प्वाइंट से लेकर एनएच 152डी तक की जर्जर सड़क की स्थिति जल्द ही सुधरने वाली है. करीब पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क के पुनर्निर्माण पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 11 करोड़ 46 लाख 85 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इस काम के लिए 18 जनवरी को एनएचएआई के पंचकूला मुख्यालय की ओर से टेंडर निकाला गया है. 16 फरवरी को टेंडर खुलने के बाद जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है.

Road Repair

सड़क की जर्जर हालत से लोग परेशान

गौरतलब है कि दादरी से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर दिल्ली रोड एसटीपी से दिल्ली बायपास टी- प्वाइंट, ऑटो मार्केट, ढाणी फाटक आरओबी, कॉलेज रोड, महेंद्रगढ़ चुंगी, चिड़िया मोड़ से महेंद्रगढ़ बाईपास तक सड़क काफी समय से जर्जर है. इस सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं.

जर्जर सड़क के कारण दिन भर उड़ती है धूल

जर्जर सड़क के कारण यहां दिन भर धूल उड़ती रहती है जिससे वाहन चालकों, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों व छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एनएचएआई के इस कार्य में दिल्ली बायपास टी-प्वाइंट पर आरसीसी रोड का निर्माण किया जाएगा. ढाणी फाटक आरओबी की भी मरम्मत की जाएगी. इस पूरी सड़क पर बने डिवाइडर पर नई रेलिंग और नई लाइटें भी लगाई जाएंगी. साथ ही करीब पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क पर नई परत बिछाई जाएगी.

सीवरेज व पेयजल लाइनों की होगी मरम्मत

एनएचएआई ने जनस्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा है, जिसमें विभाग को सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने से पहले यहां से गुजरने वाली सीवरेज व पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने को कहा गया है. इस सड़क के नीचे से दादरी शहर के अधिकांश हिस्से के दूषित सीवरेज के पानी को दिल्ली रोड स्थित एसटीपी तक ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है.

दादरी में 200 करोड़ रुपये हुए खर्च : दुष्यंत

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दादरी जिला अजय चौटाला की कर्मभूमि है. राज्य सरकार ने दादरी जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि जारी की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 3 साल में दादरी जिले में सिर्फ सड़कों के निर्माण पर ही 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि झज्जर-महेंद्रगढ़ मार्ग की हालत लंबे समय से खराब है.

पिछले दिनों उनके दादरी आगमन पर लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग रखी थी. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए थे. यह सड़क दादरी का मुख्य प्रवेश द्वार होने के अलावा यहां दर्जनों शिक्षण संस्थान, सब्जी व अनाज मंडी, मिनी सचिवालय है. इस सड़क के बनने से दादरी के निवासी लाभान्वित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!