बड़ा खुलासा: दिल्ली और हरियाणा में आने वाले दिनों में कोरोना होगा अपने पीक पर

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ ली है. बढ़ते कोरोना केस लोगों की चिंता का विषय बन गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में कोरोना केस बढ़ सकते हैं. देश में दिल्ली और उसके करीबी राज्य हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कैंब्रिज ट्रैकर जोकि यूके के कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के आंकड़ों पर नजर रखने वाला एक ट्रैकर बनाया गया है. कैंब्रिज ट्रैकर द्वारा अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दो-तीन हफ्तों में कोरोना संक्रमण अपने पीक पर होगा. उनके विश्लेषण में कहा गया है कि नेशनल लेवल पर पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस की गति में कमी आई है, इसमें ओमीक्रोन लहर की तुलना में उतार चढ़ाव काफी कम है.

corona

दिल्ली में 1000 का आंकड़ा पार

जहां देश में कोबिट संक्रमण दर 0.55% है वही एक्टिव मरीजों की संख्या 15000 से ज्यादा हो गई है दिल्ली में कोरोना के रोज के मामलों ने 1000 का आंकड़ा पार किया है.

इन राज्यों में बढ़ रहा है कोरोना

कैंब्रिज रिसर्चर के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा के अलावा इस संक्रमण ने कर्नाटक ,महाराष्ट्र, तमिलनाडु,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पैर पसारना शुरू कर दिया है. वही बाकी राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है. इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम देखने मिल रहे हैं.

कोरोना संक्रमण का पीक दूर नहीं

देश में सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए समझ आता है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण का पीक अभी नहीं आया है लेकिन यह ज्यादा दूर नहीं हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में कोरोना के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं.

हरियाणा सरकार द्वारा फ्री की गई बूस्टर डोज

25 अप्रैल 2022 को हरियाणा सरकार ने करुणा के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ्री कोविड-19 के बूस्टर डोज की घोषणा की है. फ्री कोविड-19 के बूस्टर डोज की सुविधा 18 से 59 उम्र तक के लोगों के लिए है. ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. अपने क्षेत्र के किसी भी सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी से लोग फ्री covid-19 का बूस्टर डोज ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!