सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में इतने रुपये तय की कोरोना वैक्सीन की कीमत.

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की है.सरकार ने एक खुराक की कीमत 250 रुपए निर्धारित की है जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी. सरकार 1 मार्च से इस इसकी तैयारी कर रही है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने पर कीमत में बदलाव संभव है.सरकार ने फैसला लिया है कि सरकारी अस्पतालों में यह टीका मुफ्त उपलब्ध रहेगा.

CORONA
सरकार के अनुसार 250 रुपए प्रति डोज का खर्च आएगा. वैक्सीन की एक खुराक की कास्ट -ब्रेकअप 150 रुपए व 100 रुपए इसमें सेवा शुल्क के जुड़ जाएंगे. सरकार ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लिया गया है.इस संबंध में आधिकारिक सूचना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है. सरकारी अस्पतालों से यह वैक्सीन निजी अस्पतालों को भेजी जाएगी. पुरे देश में गुजरात राज्य ने सबसे पहले वैक्सीन की कीमतों का खुलासा किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!