दातों में है इस प्रकार की दिक्कत तो हो जाए अलर्ट, हो सकता है कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का एक और लक्षण देखने को मिल रहा है. अब कोरोना वायरस मनुष्य के दातों पर भी बुरा असर डाल रहा है. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों में दांत झड़ने और कमजोर मसूड़ों की समस्या पाई गई है. ऐसे लक्षण पाए जाने के बाद वैज्ञानिक यह पता लगाने में जुट गए हैं कि क्या सच में दातों की सॉकेट कोरोना वायरस के कारण कमजोर हो जाती है.

TEETH

समस्या से जूझ चुकी मरीज का अनुभव

43 वर्षीय फरहा खैमिली जो न्यूयॉर्क में रहती है, ने बताया है कि एक बार जैसे ही उन्होंने विंटर ग्रीन ब्रेथ मिंट को अपने मुंह में दबाया तो उन्हें अपने नीचे के दांतो में झनझनाहट महसूस हुई. जब उन्होंने अपने दांतो को छुआ तो एक दांत हिल रहा था. आरंभ में खैमिली को लगा कि ऐसा ब्रेथ मिनट के कारण हुआ है. लेकिन इसके पीछे का असली कारण कुछ और ही था.

अगले दिन सुबह के समय खैमिली का वही दांत टूट गया. दांत टूटने पर दर्द भी नहीं हुआ और ना ही खून निकला. खैमिली कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमण का शिकार हुई थी और तब से वह एक ऑनलाइन सपोर्ट ग्रुप को फॉलो कर रही थी. इस ग्रुप में कई लोगों ने इस बीमारी के अनुभव और लक्षण शेयर किए हुए थे.

नजरअंदाज ना करें, हो सकता है खतरनाक

यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह के पिरियडोंटिस डॉक्टर डेविड ओकानो ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के दांत का अचानक से सॉकेट से बाहर आना बहुत आश्चर्यजनक है. दांतों से संबंधित यह प्रॉब्लम और भी भयानक हो सकती है. इस बीमारी से रिकवर होने के पश्चात भी काफी लंबे समय तक लोगों में इसका प्रभाव बना रहता है.

हड्डियां कमजोर होने की वजह से टूटा दांत

रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण का शिकार होने से पहले भी खैमिली के दातों में इस प्रकार की प्रॉब्लम थी. दांत टूटने के अगले दिन वह डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि यह दांत उनके मसूड़ों में कोई इंफेक्शन की वजह से नहीं टूटा है बल्कि उनके स्मोकिंग करने के कारण दातों के आसपास की हड्डियां कमजोर हो गई है.

12 साल के बच्चे में भी पाया गया लक्षण

लेकिन सोशल मीडिया पर स्वाइपर कॉर्प नाम से एक पेज है. इस पेज की फाउंडर डायना बेरंट के 12 साल के बेटे को भी बिल्कुल ऐसी ही प्रॉब्लम हुई है. उनके बच्चे में भी कोरोनावायरस के लक्ष्ण मिले थे और उसका भी एक दांत टूट गया था. डॉक्टरों का कहना है कि इससे पहले बच्चा एकदम तंदुरुस्त था और उसके दांतों में पहले इस प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!