कोरोना की चौथी लहर पर क्या बोले IIT प्रोफेसर? दो बार की है सटीक भविष्यवाणी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र के साथ देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) महामारी की आहट फिर से लोगों को डरा रही है. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर पिछले दो साल से सटीक भविष्यवाणी करने वाले कानपुर IIT के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल के दावे ने बड़ी राहत दी है.

corona photo

बता दें कि प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर भविष्यवाणी करते हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना कम है क्योंकि अब तक कोई नया म्यूटेंट नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अब लोगों में इम्यूनिटी पावर 90 प्रतिशत तक बन गई है, ऐसे में संक्रमित होने की संभावना बेहद ही कम है लेकिन सावधान रहना बहुत जरूरी है.

दिल्ली- एनसीआर में लगातार बढ़ रहे केसों को लेकर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतिबंधों में ढिलाई देने से लोगों ने सावधानी बरतनी कम कर दी है. मास्क पहनना छोड़ दिया है, स्कूल- कालेज खुल गए हैं, इसलिए ढिलाई बरतने की वजह से संक्रमित केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान वैरिएंट को देखते हुए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा मजबूत है.

वर्तमान टीके की क्षमता पर

प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन मौजूदा वैरिएंट के खिलाफ पूरी तरह से एफिशिएंट है. कोई भी टीका संक्रमण को नहीं रोक सकता, लेकिन इससे कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी और किसी अन्य वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अध्ययन इस टीके के साथ वैरिएंट के खिलाफ सकारात्मक परिणाम बता रहे हैं.

सटीक भविष्यवाणी के लिए हो चुके हैं सम्मानित

बता दें कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति स्पष्ट की थी. उन्होंने कोरोना का पीक टाइम और खत्म होने का सटीक आंकलन किया था. जिसके लिए प्रोफेसर अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!