विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, बढ़ाई गई कॉलेजों में दाखिले की फीस जमा करने की समय सीमा

हिसार | हिसार से कॉलेजों में दाखिला लेने विद्यार्थियों से सम्बंधित बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार के सभी कॉलेजों की पहली मैरिट लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन फीस जमा करने के लिए 5 अक्टूबर तक का समय दिया था. लेकिन अब यह समय सीमा 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. अब विद्यार्थी 6 अक्टूबर तक एड्मिसन फीस जमा करके कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं. फीस ऑनलाइन ही जमा होगी.

HigherEduHry

फीस की समय सीमा बढ़ाने का कारण
2 अक्टूबर को विद्यार्थी फीस भरने के लिए पोर्टल ओपन करने की लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन पोर्टल चला ही नही. विद्यार्थी बार बार पोर्टल के न चलने की शिकायत करते रहे पर कुछ नही हो पाया. अब कोई भी विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित न रह जाये इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने फीस जमा करने के लिए एक दिन का समय और दे दिया है. कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होंगी.

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई गाइडलाइनस जारी

1.) जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मैरिट लिस्ट में है वे विद्यार्थी 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस जमा करवा सकते हैं. यदि कोई विद्यार्थी तय समय सीमा में फीस जमा नहीं करवा पाता है तो 13 अक्टूबर के पश्चात सीट उपलब्ध होने पर ही दाखिला हो पाएगा.

2.) पहली मैरिट लिस्ट में 1 विद्यार्थी का नाम 1 ही कॉलेज की लिस्ट में आएगा. दूसरी मेरिट लिस्ट में भी यही नियम लागू होगा.

3.) यदि किसी विद्यार्थी का नाम पहली या दूसरी लिस्ट में आ गया है परन्तु वह किसी भी कारणवश दाखिल लेने में असमर्थ है तो ऐसे विद्यार्थी स्वयं की जिम्मेदारी पर ओपन काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.

4.) जिन विद्यार्थियों ने 24 सितंबर तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. दाखिले के लिए 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा.

5.) एड्मिसन की पूरी प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी.

6.) जिन विद्यार्थियों को अपना विषय या संकाय चेंज करवाना हो वो 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यदि सीट बची रही तो आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!