ITI दाखिले के लिए ट्रेड में बदलाव का अंतिम मौका, 22 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

करनाल । कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से सरकारी व निजी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. बता दे की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद अब दूसरी कट ऑफ लिस्ट का आवंटन किया जाएगा. दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं.

ITI Haryana

ITI विद्यार्थियों के लिए ट्रेड बदलने का अंतिम मौका

वही कुंजपुरा चौक स्थित बापू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 34ट्रेड की 61 यूनिटों में दाखिले के लिए 13289 विद्यार्थियों ने आवेदन किया. बता दें कि 22 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. पहली काउंसलिंग के तहत 270 विद्यार्थियों का एडमिशन किया गया. वही विद्यार्थी रजत का कहना है कि वह साकरा गांव का रहने वाला है. उसने स्टेनो हिंदी के कोर्स का चयन किया है.

उसने बताया कि उसके अधिकतर दोस्त आईटीआई करने के बाद नौकरी लग गए. प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने ₹500 की राशि दी जाएगी. इसके अलावा साल में चार बार रोजगार मेला लगाया जाता है, जिसमें प्रदेशभर से आईटीआई पास युवक हिस्सा लेते हैं.

बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला आइटीआइ के लिए आठ ट्रेड में आकटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन, बेसिक कोर्स, कंप्यूटर एम्बाइड्री डिजाइन, कोपा, ड्रेस मेकिग, इलेक्ट्रानिक्स, फेशन डिजाइनिग, स्वींग टेक्नोलाजी में 150 छात्राओं के दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, कारपेंटर, कोपा, डीएमसी, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फिटर, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक आर एंड एसी, एमसीईए (मल्टीमीडिया एनिमेशन), एमडीई (मेकेनिक डीजल इंजन), पेंटर जरनल, प्लंबर, स्टेनो हिदी, स्टेनो अंग्रेजी, टर्नर, वेल्डर, टीपीसी (टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रानिक सिस्टम), सोयल टेक्निशियन एंड क्राप प्रोड्क्शन की यूनिटों में बच्चों का दाखिला लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!