हरियाणा के आईटीआई कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी, 11 अक्टूबर से होगी पहली काउंसलिंग

चंडीगढ़ | हरियाणा के आईटीआई कॉलेजों में (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इससे पहले आईटीआई संस्थानों में एडमिशन की अंतिम तिथि को 7 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला भी लिया गया था.

Digital Learning Students

कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईआईटी संस्थानों में दाखिले को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी. कुल मिलाकर 4 मेरिट लिस्ट जारी होगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित समय में दस्तावेज जांच और फीस जमा करनी होगी जिसके बाद उनका एडमिशन कंफर्म हो जाएगा. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है.

आईटीआई एडमिशन का शेड्यूल

पहली काउंसलिंग: आईटीआई एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जिन विद्यार्थियों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम आया है उनको 12 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर के बीच में आईटीआई परिसरों में दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. जिसके बाद विद्यार्थी 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकते हैं.

दूसरी काउंसलिंग: आईटीआई एडमिशन के दूसरे चरण में 18 अक्तूबर को खाली सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 18 अक्तूबर से लेकर 20 तक विभाग द्वारा पोर्टल खोला जाएगा. इसके बाद 22 अक्तूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आईटीआई परिसरों में दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी 22 अक्तूबर से लेकर 26 तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं.

तीसरी काउंसलिंग: तीसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया के लिए 28 अक्तूबर को खाली सीटों का ब्योरा जारी किया जाएगा. तीसरी मेरिट लिस्ट में दाखिले लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 28 अक्तूबर से लेकर 29 तक पोर्टल खोला जाएगा. दो नवंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन विद्यार्थियों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में आएगा उन विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच दो नवंबर से लेकर छह तक आईटीआई परिसर में होगी. इसके बाद विद्यार्थी दो नवंबर से लेकर आठ नवंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं.

चौथी काउंसलिंग: चौथे चरण में 10 नवंबर को खाली सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 15 नवंबर को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. चौथी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, उन विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच 15 नवंबर से लेकर 17 तक होगी. इसके बाद विद्यार्थी 15 नवंबर से लेकर 18 तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!