फरीदाबाद में तैयार हुए कांग्रेस की “भारत न्याय यात्रा” के रथ, इन खासियतों से होंगे लैस

फरीदाबाद | भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर रही है जिसका समापन 20 मार्च को होगा. इस यात्रा के लिए स्पेशल रथ दिल्ली से सटे फरीदाबाद में तैयार किए जा रहे हैं. इन कंटेनरों में बेड, सोफा, एसी, हीटर, वॉशरूम, किचन, लाइट समेत सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बता दे, नेताओं के एक्सरसाइज के लिए कुछ कंटेनर में जिम का सामान भी होगा. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी खुद इन कंटेनरों की तैयारियों का जिम्मा संभाल रही हैं.

Bharat Jodo Yatra

कंपनी की साइट पर पहुंची प्रियंका गांधी

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के लिए गुरुग्राम की एक कंपनी द्वारा फरीदाबाद की साइट पर कंटेनर तैयार किए गए हैं. किसी प्रकार की खामी न रह जाए, इसके लिए वो 2 बार इस साइट का दौरा कर चुकी हैं. रविवार को भी उन्होंने कंटेनरों को अंदर और बाहर से देखा. कुछ खामियां मिली, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए कंपनी प्रबंधन से कहा गया था.

साइट पर कंटेनरों को तैयार करने के कामकाज का जिम्मा संभाल रहे एक अधिकारी ने बताया कि इन्हें इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि इसमें बैठक सीनियर नेता मीटिंग भी कर सकते हैं. बता दें कि भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी को मणिपुर से इस यात्रा की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे.

14 राज्यों को करेगी कवर

भारत न्याय यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी लेकिन यात्रा में चुनावी राज्य हरियाणा को शामिल नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!