हरियाणा के 3836 मंदिरों में होगा दीपोत्सव, 60 लाख परिवारों तक अक्षुण्ण- पत्रक पहुंचाने का लक्ष्य

चंडीगढ़ | 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के 3,836 मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन मंदिरों में 31 दिसंबर तक अक्षुण्ण कलश रखे गए थे, जिनका वितरण 1 जनवरी से शुरू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदेश मंत्री वरुण कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Diwali Dhanteras

यमुनानगर में सबसे ज्यादा 450 मंदिर

प्रदेश में सबसे ज्यादा मंदिर यमुनानगर में है, जिसकी संख्या 450 है. इसके बाद, 368 मंदिर भिवानी में और 300 मंदिर अंबाला में चुने गए हैं. प्रदेश में अब तक 40 लाख पत्रक, राम मंदिर के चित्र और अक्षत पैकेट बांटे जा चुके हैं. 15 जनवरी तक 20 लाख और परिवारों तक यह सामग्री पहुंचा दी जाएगी. प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है.

मंदिरों की साज- सज्जा, एलईडी और प्रोजेक्टर के जरिए बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. 15 जनवरी तक 60 लाख परिवारों तक राम मंदिर की अक्षुण्ण तस्वीरें और पत्रक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक राज्य में 1,846 स्थानों पर जुलूस निकाले जा चुके हैं.

मंत्र के साथ अक्षत हर दल के नेताओं के घर पहुंच रहा

प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत वितरण का कार्य 1 जनवरी से सभी के द्वारा राम के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया है, जो 15 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत, हर परिवार को अक्षत प्रदान करने का लक्ष्य है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता सभी दलों के नेताओं, विधायकों, सांसदों या अन्य जन प्रतिनिधियों के घर अक्षत पहुंचाएंगे. यह कार्य बड़ी जिद से किया जायेगा.

रेवाडी से चार क्विंटल देशी घी भेजा अयोध्या

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले साधु- संतों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने रेवाड़ी के विभिन्न स्थानों से चार क्विंटल देसी घी एकत्र किया है, जिसे अयोध्या भेजा जाएगा. 7 जनवरी के बाद हरियाणा से वीएचपी कार्यकर्ताओं को साधु- संतों की सेवा के लिए अयोध्या भेजा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!