हरियाणा के फरीदाबाद जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस शुरू, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

फरीदाबाद | अयोध्या में राम लला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब देशभर से श्रद्धालुओं में राममंदिर दर्शन करने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. देश के प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनें अयोध्या तक संचालित की जा रही है. हरियाणा परिवहन विभाग ने भी पंचकूला के बाद अब फरीदाबाद से सीधी अयोध्या तक बस सेवा संचालित कर दी है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें.

Haryana Roadways Bus

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को फरीदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने अयोध्या जाने वाली बस को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से न केवल रवाना किया बल्कि खुद भी सफर किया. इस दौरान उनके साथ बड़खल विधायक सीमा त्रिखा और फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे.

ये रहेगा रूट

मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह बस फैजाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या तक सफर करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी जल्द ही अयोध्या तक सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. बस में सफर करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि यह सरकार की अच्छी पहल है. सीधी बस सेवा संचालित होने से श्रद्धालुओं को सफर में आसानी रहेगी.

बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि विपक्षी दल लगातार कहते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने तारीख बताकर वहीं पर मंदिर बना दिया है. यह भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और सोच का फर्क है. प्रधानमंत्री किसी काम को ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!