हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति पर दुष्यंत चौटाला ने ली चुटकी, जानें क्या कहा

फरीदाबाद । शुक्रवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने फरीदाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक नया प्रदेश अध्यक्ष और उसके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का सीधा सा मतलब है कि पार्टी में आपस में ही अविश्वास का बोलबाला है और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बीच अंतर्कलह से कौन वाकिफ नहीं हैं.

dushant chautala

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को डुबोने के लिए यह उनकी नई तकनीक है. इस तरह की कोशिश पहले उत्तर प्रदेश में की गई और फिर पंजाब में. नतीजा क्या निकला, दोनों जगहों पर पार्टी की नैया डूब गई. अब इसी तरह की कोशिश हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में हो रही हैं और यहां भी यूपी- पंजाब जैसा ही हाल होगा.

दुष्यंत ने कहा कि राहुल गांधी ने एक तरह से कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष व चारों कार्यकारी अध्यक्ष अलग- अलग गुटों से है. अब यह सभी पांचों अगले महीने अपना पदभार संभालने चंडीगढ़ पहुंचेंगे और देखने वाली बात यह होगी कि सभी एक ही गाड़ी में सवार होते हैं या पांच काफिले लेकर पहुंचेगे और कितनी दूर तक इकट्ठे चलेंगे यह आने वाला समय बताएगा.

डिप्टी सीएम ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान सही समय पर सही फैसला नहीं ले सकता, वो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा समेत देश भर में कांग्रेस पार्टी की आज जो हालात हैं, उससे हम सब वाकिफ हैं. कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है और इसका जिम्मेदार कांग्रेस हाईकमान का सही नेतृत्व नहीं होना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!